Tika Utsav: दूसरे दिन दी गई कोरोना वैक्सीन की 37 लाख से ज्यादा डोज

By: Pinki Tue, 13 Apr 2021 09:12:04

 Tika Utsav: दूसरे दिन दी गई कोरोना वैक्सीन की 37 लाख से ज्यादा डोज

देश में 11 से 14 अप्रैल के बीच ‘टीका उत्सव’ मनाया जा रहा है। रविवार को शुरू हुए इस उत्सव में पहले दिन 27 लाख से ज्यादा कोविड-19 टीके की खुराक दी गई थी वहीं, दूसरे दिन यानी सोमवार को 37 लाख से अधिक खुराक दी गईं, जिससे देश में अभी तक दी गई टीके की कुल खुराकों की संख्या बढ़कर 10,82,92,423 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश भर में सरकारी और निजी क्षेत्र में कई कार्यस्थल टीकाकरण केंद्र चालू हो गए हैं। मंत्रालय ने कहा, 'टीका उत्सव के दूसरे दिन, सोमवार रात 8 बजे तक टीके की 37 लाख से अधिक खुराक दी गईं। किसी भी दिन औसतन 45 हजार कोविड टीकाकरण केंद्र (CVC) क्रियाशील होते हैं। आज, 71 हजार सीवीसी परिचालन में थे जिसमें औसत 26 हजार की वृद्धि होने का संकेत है।'

अंतरिम आंकड़ों के अनुसार, देश में दी गई कोविड-19 टीके की खुराकों की कुल संख्या 10,82,92,423 है। इसमें पहली खुराक लेने वाले 90 लाख 32 हजार 665 स्वास्थ्यकर्मी (HCW) और दूसरी खुराक लेने वाले 55 लाख 56 हजार 375 एचसीडब्ल्यू शामिल हैं। साथ ही इसमें अग्रिम मोर्चे पर लगे 1,00,68,531 कर्मी भी शामिल हैं जिन्होंने पहली खुराक ली है। इसके अलावा, 3,41,01,749 और 7 लाख 55 हजार 197 ऐसे लोग शामिल हैं जिनकी उम्र 45 से लेकर 59 वर्ष के बीच है और उन्होंने क्रमशः 1 और 2 खुराक ले ली है, जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु के 4,16,45,168 और 22 लाख 41 हजार 173 व्यक्तियों ने क्रमशः पहली और दूसरी खुराक ली है। मंत्रालय ने कहा कि अस्थाई रिपोर्ट के अनुसार, 'देशभर में कोविड-19 टीकाकरण के 87वें दिन सोमवार रात 8 बजे तक टीके की कुल 37 लाख 63 हजार 858 खुराक दी गईं। इनमें से 32 लाख 60 हजार 713 लाभार्थियों को पहली खुराक और 5,03,145 लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई।'

बता दे, कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में मुख्यमंत्रियों के साथ वार्ता में चार दिवसीय 'टीका उत्सव' का प्रस्ताव दिया था जिसकी शुरुआत ज्योतिबा फुले की जयंती से शुरू होकर बी आर आंबेडकर की जयंती तक चलनी है।

लगातार दूसरे दिन 1.60 लाख से ज्यादा मरीज मिले

आपको बता दे, सोमवार को देश में एक बार फिर 1.60 लाख से ज्यादा मरीज मिले. 96 हजार 727 ठीक हुए और 880 की मौत हो गई। एक दिन पहले रविवार को 1 लाख 59 हजार 914 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। देश में अब तक करीब 1.37 करोड़ लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 1.22 करोड़ ठीक हो चुके हैं। 1 लाख 71 हजार 89 ने जान गंवाई है। एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में इस महीने 11 दिन में ही 6 लाख 78 हजार 519 की बढ़ोतरी हुई है। 1 अप्रैल को 5 लाख 80 हजार 387 एक्टिव केस थे, जो अब बढ़कर 12 लाख 58 हजार 906 हो गए हैं। सोमवार को इसमें 62,946 का इजाफा हुआ।

ये भी पढ़े :

# कुंभ मेले में कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां, 102 संक्रमित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com